Rajeev Shukla on Kohli's captaincy Controversy, Says- Let's focus on T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2021-09-15 144

BCCI Vice-President Rajeev Shukla is not impressed by the latest rumours of Team India looking at a change of captain in the limited-overs format after the T20 World Cup in UAE and Oman. He has said that people should not talk about things that do not matters.

T20 World Cup 2021 में अब कुछ ही हफ़्तों का वक्त बचा है। T20 World Cup की ट्रॉफी को जीतने के लिए दुनिया की तमाम टीमें इन दिनों जी जान से तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच Team India को लेकर ऐसी ऐसी ख़बरें सामने आ रही है जिससे मानो ऐसा लग रहा हो की भारतीय टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल Team India के कप्तान Virat Kohli को लेकर कुछ दिनों से ये कहा जा रहा है की वो T20 World Cup के बाद Team India की लिमिटेड ओवर Team से कप्तानी छोड़ देंगे और Rohit Sharma को Team का नया White Ball कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि इन ख़बरों को पूरी तरह से नाकारा जा चूका है। अब इसी मुद्दे पर BCCI के Vice President Rajeev Shukla ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। Rajeev Shukla ने इस मुद्दे पर अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए लोगों से भविष्यवाणी नहीं करने की अपील कर दी, उन्होंने कहा की लोग बेफिज़ूल भविष्यवाणी ना करें, टीम को T20 World Cup पर फोकस करने दे।

#INDvsPAK #T20WorldCup #ViratKohli

Videos similaires